Your browser does not support JavaScript उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट | सहायता

सहायता

विभिन्‍न फाइल फार्मेट के लिए सूचना देखना

इस वेबसाइट में कुछ ऐसी अंतर्वस्‍तुएं शामिल हैं जो गैर एचटीएमएल फार्मेट में उपलब्‍ध हैं। यदि आपके ब्राउजर में अपेक्षित प्‍लग-इन नहीं होगा, तो हो सकता है कि वे ठीक से न दिखें।

उदाहरण के लिए, एडोब एक्रोबैट पीडीएफ फाइलों को देखने के लिए एक्रोबैट रीडर साफ्टवेयर अपेक्षित है। यदि आपके कंप्‍यूटर पर यह साफ्टवेयर इंस्‍टाल नहीं है, तो आप इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। निम्‍नलिखित सारणी में कुछ प्‍लग-इन सूचीबद्ध किए गए हैं जिनकी आपको जरूरत होगी।

दस्‍तावेज का प्रकारडाउनलोड
पीडीएफ अंतर्वस्‍तु एडोब एक्रोबैट रीडर
वर्ड फाइल यदि आपने एमएस वर्ड [वर्जन 2003, 2007 या 2010] या ओपन ऑफिस पहले से इंस्‍टाल किया है, तो आप वर्ड की फाइलें सीधे देख सकते हैं अथवा आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

वर्ड व्‍यूअर 2003 (2003 तक किसी वर्जन में)
वर्ड (वर्जन 2007 के लिए) के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपैटिबिलिटी पैक
 ओपन ऑफिस
एक्‍सल फाइल  यदि आपने एमएस एक्‍सल [वर्जन 2003, 2007 या 2010] या ओपन ऑफिस पहले से इंस्‍टाल किया है, तो आप एक्‍सल की फाइलें सीधे देख सकते हैं अथवा आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

एक्‍सल व्‍यूअर 2003 (2003 तक किसी वर्जन में)
एक्‍सल (वर्जन 2007 के लिए) के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपैटिबिलिटी पैक
 ओपन ऑफिस
पॉवरप्‍वाइंट प्रजेंटेशन यदि आपने एमएस पॉवरप्‍वाइंट [वर्जन 2003, 2007 या 2010] या ओपन ऑफिस पहले से इंस्‍टाल किया है, तो आप पॉवरप्‍वाइंट की फाइलें सीधे देख सकते हैं अथवा आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

पॉवरप्‍वाइंट व्‍यूअर 2003 (2003 तक किसी वर्जन में)
पॉवरप्‍वाइंट (वर्जन 2007 के लिए) के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपैटिबिलिटी पैक
 ओपन ऑफिस
फ्लैश अंतर्वस्‍तु एडोब फ्लैश प्‍लेयर
श्रव्य / दृश्‍य फाइल विंडोज मीडिया प्‍लेयर
  रियल ऑफिस

स्‍क्रीन रीडर अक्‍सेस

उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट विश्‍वव्‍यापी वेब कंसोर्टियम (डब्‍ल्‍यू 3 सी) वेब अंतर्वस्‍तु अभिगम्‍यता दिशानिर्देश (डब्‍ल्‍यू सी ए जी) 2.0 लेवल एए का अनुपालन करता है। यह दृष्टि विकलांग व्‍यक्तियों को सहायक प्रौद्योगिकियों, जैसे कि स्‍क्रीन रीडर का प्रयोग करके वेबसाइट को अक्‍सेस करने में समर्थ बनाएगा। इस वेबसाइट की सूचना को विभिन्‍न स्‍क्रीन रीडर जैसे कि जे ए डब्‍ल्‍यू एस से अक्‍सेस किया जा सकता है।

वक्‍तृता पहचान सहायता

विभिन्‍न वक्‍तृता पहचान साफ्टवेयर जैसे कि ड्रैगन नेचुरली स्‍पीकिंग से इस वेबसाइट की सूचना को अक्‍सेस किया जा सकता है तथा विंडोज विस्‍टा एवं विंडोज 7 आपरेटिंग सिस्‍टम में वक्‍तृता पहचान सहायता उपलब्‍ध है ... यह चलने फिरने में असमर्थ व्‍यक्तियों, दृष्टि विकलांग व्‍यक्तियों तथा वरिष्‍ठ नागरिकों को सहायक प्रौद्योगिकियों जैसे कि वक्‍तृता पहचान साफ्टवेयर का प्रयोग करके वेबसाइट को अक्‍सेस करने में समर्थ बनाएगा।

सर्च सुविधा का प्रयोग करना

सर्च की सुविधा सभी पृष्‍ठों के शीर्ष पर दाएं कोने में मौजूद है। बेसिक सर्च आपको साइट टाइटल अथवा यू आर एल में शब्‍द या पदबंध का प्रयोग करके किसी वेबसाइट को सर्च करने में समर्थ बनाता है।

साइट मैप

इस साइट की अंतर्वस्‍तुओं का समग्र रूप में जायजा लेने के लिए आप साइट मैप पेज पर जा सकते हैं। आप साइट मैप लिंक पर क्लिक करके साइट के चारों ओर नेविगेट भी कर सकते हैं।

फीडबैक / सुझाव

आप सुधार के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को अपनी टिप्‍पणियां, फीडबैक, सुझाव तथा विचार प्रस्‍तुत करने के लिए फीडबैक फार्म का प्रयोग कर सकते हैं।

क्‍या आपको और सहायता की जरूरत है?

यदि आपको और सहायता की जरूरत है, तो कृपया हमसे संपर्क करें

WPL
Women And Child Security Organisation
Control Room

Control Room
Cyber Crime

Cyber Crime

Fire Brigade

101

Fire Brigade

Ambulance

108

Ambulance

Child Helpline

1098

Child Hepline