उत्तर प्रदेश पुलिस वेबसाइट स्क्रीन रीडर एक्सेस-
उत्तर प्रदेश पुलिस की योजनाओं का लाभ differently abled लोगों को पहुँचाने के उद्देश्य से इस वेबसाइट को वर्ल्ड वाईड वेब कंसोर्टियम (डब्लू3सी) वेब कंटेंट एक्सेसेबिलिटी गाईडलाईन (डब्लूसीएजी) 2.0 लेवल एए के अनुसार विकसित किया गया है। इससे दृष्टिदोष की समस्याओं से ग्रसित लोगों को सहयाक तकनीक, स्क्रीन रीडर के साथ वेबसाइट को एक्सेस करने में सुविधा मिलेगी। वेबसाइट की सूचना को प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्क्रीनरीडर्स का प्रयोग किया जा सकता है, जैसे कि जेएडब्लूएस, एनवीडीए, एसएएफए, सुपरनोवा और विंडो आईज। नीचे दिए गए टेबल में विभिन्न स्क्रीन रीडर्स की जानकारी दी गई है:-
स्पीच रेकोग्निशन सपोर्ट
वर्ल्ड वाईड वेब कंसोर्टियम (डब्लू3सी) वेब कंटेंट एक्सेसेबिलिटी गाईडलाईन (डब्लूसीएजी) 2.0 लेवल एए के अनुसार इससे चलने में दिक्कत जैसी समस्याओं, दृष्टिदोष की समस्याओं से ग्रसित लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को सहयाक तकनीक, स्पीच रेकोग्निशन सॉफ्टवेयर के साथ वेबसाइट को एक्सेस करने में सुविधा मिलेगी। वेबसाइट की सूचना को प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्पीच रेकोग्निशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जा सकता है, जैसे कि ड्रेगन नचुरली स्पीकिंग, साथ ही विंडो विस्ता और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध स्पीच रेकोग्निशन सपोर्ट । नीचे दिए गए टेबल में विभिन्न स्पीच रेकोग्निशन सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई है:-