नव चेतना
जेन्डर सेंसेटाईजेशन वर्कशॉप/प्रशिक्षण महिला सम्मान प्रकोष्ठ द्वारा पुलिस कर्माचरियों की क्षमता-वर्धन करना, नव चेतना के आधीन महिला सम्मान प्रकोष्ठ ने 10 जेन्डर सेन्सेटाईजेशन प्रशिक्षण और वर्कशॉप कराई हैं, जहां मुख्य पुलिस कर्मचारियों (हवलदार से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक) को छोटे-छोटे समूहो में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कार्यक्रम में इन्हें महिलाओं के खिलाफ अपराधिक कानून, जैसे दहेज हत्या, एसिड अटैक, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, अपहरण, रेप, ट्रैफिकिंग और अन्य मामलों से संबंधित के बारे में अवगत कराया जाता है।
पुलिस कर्मचारियों को इसके तहत, भारतीय कानून प्रणाली के प्रावधानों, पूछताछ/जांच की प्रक्रियाएं, पीड़ित के प्रति व्यवहार, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की रिपोर्टिंग और अन्य प्रमुख पहलुओं पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक सत्र में, हम सामूहिक रूप से कार्यक्रम का संचालन करते हैं, जहां वे एक दूसरे से अपने अनुभव का आदान-प्रदान करते हैं, ताकि महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
यूनिसेफ, एक्शन एड और एएएलआई (लीगर कलेक्टिव) ऐसी वर्कशॉप में सहायता करते हैं, जिन्हें लखनऊ, प्रतापगढ़, लखीमपुर, बरेली और ललितपुर जिलों ग्रामीण तथा शहरी पुलिस स्टेशन और ट्रैफिक पुलिस के लिए आयोजित किया जाता है।