आतंकवाद निरोधक दस्ते का गठन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2007 में आतंकवादी घटनाओं से निपटने हेतु आतंकवाद निरोधक दस्ता का गठन किया गया था । आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) उत्तर प्रदेश पुलिस की एक विशिष्ट इकाई के रूप में वर्ष 2007 से क्रियाशील है । पूर्व में एटीएस मुख्यालय 1, विनीतखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में स्थापित था । दिनांक 19.11.2016 को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता का मुख्यालय अपने नए भवन अमौसी रेलवे स्टेशन रोड, अनौरा लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थापित हो गया है ।
आतंकवाद निरोधक दस्ता, उत्तर प्रदेश में कई ऑपरेशन टीमें एटीएस मुख्यालय पर एवं फील्ड यूनिट्स उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत हैं । ऑपरेशन टीमों एवं फील्ड यूनिटों को सटीक एवं महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु एटीएस मुख्यालय पर अन्य विशिष्ट इकाईयां कार्य कर रही हैं ।
प्रदेश की विस्तृत सीमा एवं आतंकवाद/ नक्सलवाद की गम्भीर समस्या के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में आतंकवाद निरोधक दस्ता के अन्तर्गत Special Police Operations Team (SPOT) का गठन किया गया है । SPOT टीमों को विशेष प्रशिक्षण, हथियार तथा अति आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया गया है । वर्तमान में SPOT की 05 टीमें हैं जो सामरिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित है ।