Your browser does not support JavaScript uppolice.gov.in| Official Website of Uttar Pradesh Police | Police Units | State Disaster Response Force | About Us

State Disaster Response Force

ABOUT US

परिचय

राज्य आपदा मोचन बल (एस0डी0आर0एफ0) उत्तर प्रदेश में किसी भी प्राकृतिक व मानवजनित आपदा के समय तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से सम्पादित किये जाने के उद्देश्य के दृष्टिगत राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश का गठन किया गया है।

          उ0प्र0 शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश संख्याः 610/डी0एल0आर0सी0/पुर्न/16 दिनांक 16.02.2016 के माध्यम से ग्राम नूरनगर भदरसा, परगना बिजनौर, तहसील सरोजनीनगर जनपद लखनऊ में एस0डी0आर0एफ0 के गठन हेतु (27.653 हेक्टेयर) भूमि आवंटित की गयी है, जिस पर वर्तमान समय में एसडीआरएफ वाहिनी के आवासीय अनावासीय भवनों का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। आवासीय भवनों में श्रेणी-2 के 22 आवास में से 6 आवास हैण्डओवर हो चुके हैं और 16 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इन्वेन्ट्री की प्रक्रिया प्रचलित है एवं श्रेणी-3 में कुल 72 आवासों में से 32 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इन्वेन्ट्री  की प्रक्रिया प्रचलित है। तथा 40 आवास निर्माणाधीन हैं।

          एस0डी0आर0एफ0 के अनावसीय भवनों में 450 जवानों के रहने हेतु बैरक में से 150 जवानों के रहने हेतु बैरक हैण्डओवर हो चुकी है शेष बैरकों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इन्वेन्ट्री की प्रक्रिया प्रचलित है। प्रशासनिक भवन, परिवहन शाखा कार्यालय हैण्डओवर हो चुका है इसके अतिरिक्त ओवर हैड टैंक, वेयर हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, हस्तानान्तरण का कार्य शेष है।

राज्य आपदा मोचन बल (एस0डी0आर0एफ0) एक दृष्टि -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एस0डी0आर0एफ0 की 06 कम्पनियों हेतु कुल 1029 पदों का सृजन किया गया है।जिसके अनुक्रम में वर्तमान में एस0डी0आर0एफ0 में 656 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत है।

          वर्तमान में 06 कम्पनियों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 06 सप्ताह का प्रशिक्षण 11वीं वाहिनी, 8वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 वाराणसी/गाजियाबाद द्वारा प्रदान किया जा चुका है। जिसमें से 60 अधि0/कर्म0 7वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 भटिंडा से एम0एफ0आर0 एवं सी0एस0एस0आर0 में टी0ओ0टी0 कोर्स एवं 30 अधि0/कर्म0 एन0डी0आर0एफ0 अकादमी नागपुर महाराष्ट्र से एम0एफ0आर0 एवं सी0एस0एस0आर0 का एम0ओ0टी0 का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। एस0डी0आर0एफ0 में इस समय 181 अधि0/कर्म0 स्कूबा डाइविंग कोर्स कलिंगा डाइविंग फाउण्डेशन कटक उड़िसा से एवं 20 अधि0/कर्म0 रोप रेस्क्यू का प्रशिक्षण नंदा देवी इंस्टिट्यूट उत्तरकाशी उत्तराखण्ड से प्राप्त करे चुके हैं।75 कार्मिकों का सी0बी0आर0एन0 से सम्बन्धित प्रशिक्षण 8वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 गाजियाबाद से पूर्ण हो चुका है। 6 कार्मिक टी0ओ0टी0 इन सी0बी0आर0एन0 5वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 महाराष्ट्र में प्रशिक्षणरत हैं।  बोरबेल रेस्क्यू हेतु 10 कार्मिकों को 10वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 आन्ध्र प्रदेश से 03 दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया है।

    आपदा में राज्य आपदा मोचन बल (एस0डी0आर0एफ0) की भूमिकाः-

  • आपदा सम्भावित क्षेत्रों में व्यवस्थापित रहकर सम्भावित आपदा से निपटने के लिये तैयार रहना।
  • आपदा के समय में मलबे को हटाकर, मृत एवं घायल व्यक्तियों को बाहर निकालना।
  • घायलों का अस्पताल पूर्व उपचार करते हुये पीड़ित एवं प्रभावित लोगों का मनोबल बढ़ाना।
  • स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री आपदा पीड़ितो तक पहुंचाना।
  • आपदा क्षेत्र में कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं के साथ सांमजस्य बैठाना।
  • पीड़ितो का मनोबल उंचा करते हुये पुर्ननिर्माण के कार्यों में सहायता देना।
  • राज्य आपदा में लगे अन्य सेवा दल के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करना।

 

 

 

 

 

 

 

 

 





 


 

WPL
Women Power line
Control Room

Control Room

Fire Brigade

101

Fire Brigade

Ambulance

108

Ambulance

Child Helpline

1098

Child Hepline